बेंगलुरू, दो मई (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने बेहतर स्ट्राइक-रेट का श्रेय शुक्रवार को यहां मानसिकता में बदलाव और अपने शॉट्स की रेंज पर काम करने को दिया।
आईपीएल के इस सत्र में पडिक्कल ने अब तक 154.36 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। पिछले कुछ सत्र में उनका स्ट्राइक-रेट 71 (2024), 130 (2023), 122 (2022), 125 (2021) और 124 (2020) बहुत प्रभावी नहीं रहा था।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पडिक्कल ने कहा, ‘‘जब आप टी20 क्रिकेट में आते हैं तो आपको मानसिक बदलाव करने की जरूरत होती है, जहां आपको यह समझने की जरूरत होती है कि खेल काफी आगे बढ़ गया है। आपको समय के साथ चलना होगा। हां, मैं जो शॉट खेलना चाहता हूं, उस पर भी काफी काम किया है।’’
इस खब्बू बल्लेबाज को इस सत्र में आरसीबी के लिए लगातार तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। उन्हें इस ‘भूमिका मे स्पष्टता’ का फायदा मिला है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब आपको अपनी भूमिका के बारे में कुछ स्पष्टता होती है तो यह मदद करता है। आपको हालांकि मैदान में जाकर उसे निभाना होता है। उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान, मैंने आईपीएल से पहले बहुत अधिक तैयारी नहीं की थी और शायद इसका मेरी बल्लेबाजी पर असर पड़ा। इस साल मुझे आईपीएल सत्र से पहले बल्लेबाजी अभ्यास का मौका मिला और मैंने अपनी बल्लेबाजी पर वास्तव में काम किया।’’
टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बुखार के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाये थे और पडिक्कल ने कहा कि इंग्लैंड कर यह खिलाड़ी इस मुकाबले में वापसी करने की राह पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘ वह मेडिकल टीम के संपर्क में हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे।’’
लगातार बारिश के कारण आरसीबी को शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना नेट सत्र रद्द करना पड़ा और यहां तक कि चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपना सत्र छोटा करना पड़ा।
शनिवार को भी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसका प्रभाव मैच पर पड़ सकता है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.