scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमखेलपडिक्कल और नायर सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की टीम में

पडिक्कल और नायर सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक की टीम में

Text Size:

बेंगलुरु, 20 नवंबर (भाषा) देवदत्त पडिक्कल और करुण नायर को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए बृहस्पतिवार को कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया।

कर्नाटक को एलीट ग्रुप डी में रखा गया है जिसके मुकाबले 26 नवंबर से अहमदाबाद में होंगे।

पडिक्कल अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है और अगर भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें रिलीज नहीं करता है तो वह शुरुआती कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे।

नायर रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में अच्छी फॉर्म में नजर आए और उन्होंने पांच मैच में दो शतक की मदद से 100.33 के औसत से 602 रन बनाए।

कर्नाटक की कमान मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है। टीम अपने अभियान की शुरुआत उत्तराखंड के खिलाफ करेगी और फिर झारखंड से भिड़ेगी।

ग्रुप डी की अन्य टीम राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, सौराष्ट्र और त्रिपुरा हैं।

टीम इस प्रकार है: मयंक अग्रवाल (कप्तान), मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रीजीत, करुण नायर, आर स्मरण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, वैसाख विजयकुमार, विद्वथ कावेरप्पा, विद्याधर पाटिल, श्रीवत्स आचार्य, शुभांग हेगड़े, प्रवीण दुबे, बीआर शरथ और देवदत्त पडिक्कल।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments