scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलतकदीर अभी भी हमारे हाथ में है : रोवमैन पॉवेल

तकदीर अभी भी हमारे हाथ में है : रोवमैन पॉवेल

Text Size:

कोलकाता, तीन मई (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला रोवमैन पॉवेल ने शनिवार को कहा कि यह साल चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद अभी भी टीम की तकदीर अपने हाथ में है और वे आगे के मैचों में लय हासिल करने की कोशिश करेंगे ।

गत चैम्पियन केकेआर ने दस में से चार ही मैच जीते हैं और अब प्लेआफ में पहुंचने के लिये उसे बाकी चारों मैच जीतने होंगे ।

केकेआर का सामना अब प्लेआफ से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स से है ।

पॉवेल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ हम इस स्थिति में खुद को नहीं देखना चाहते थे लेकिन अभी भी किस्मत हमारे हाथ है । हम एक ईकाई के रूप में अच्छा खेल रहे हैं और मैच दर मैच रणनीति बनायेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब जो अच्छा खेलेगा, वह आगे जायेगा । टूर्नामेंट के पहले हाफ में जो हुआ, अब वह अतीत की बात है । हमें पता है कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में अच्छा प्रदर्शन करना आईपीएल में कितना जरूरी है । हम अगर ऐसा कर सके तो फिर खिताब जीत सकते हैं ।’’

केकेआर के प्रमुख बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और आंद्रे रसेल इस साल फॉर्म में नहीं दिखे ।

पॉवेल ने कहा ,‘‘ यह रोमांचक बल्लेबाजी ईकाई है । हमने कई मैचों में 200 पार स्कोर बनाया । कई बल्लेबाज वैसा नहीं खेल सके, जैसा वह चाहते होंगे लेकिन हम मैच दर मैच बेहतर हो रहे हैं ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments