जयपुर, 23 मई (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने माना कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच की सफलता के बाद उनकी टीम लय को बरकरार रखने में विफल रही लेकिन उनके पास शनिवार को यहां अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स पर जीत के साथ अभियान को सकारात्मक तरीके से खत्म करने का मौका है।
मॉट ने टीम के आखिरी मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘(इस आखिरी मैच को खेलने के लिए) अब भी बहुत प्रेरित हैं। हमारा अभियान उत्साहजनक तरीके से शुरू हुआ था लेकिन उसे जारी नहीं रख सके। ’’
दिल्ली की टीम अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने शुरुआती चरण में बहुत सारे मैच जीते लेकिन दूसरा हाफ खराब रहा। इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अपने अभियान को सकारात्मक तरीके से समाप्त करने का मौका है।’’
अक्षर पटेल की उपलब्धता के बारे में इस 51 वर्षीय कोच ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरी जानकारी नहीं है। वह आज ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं। अलग-अलग छोटी-मोटी परेशानियों और चोटों के कारण उनके लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा है। मुझे यकीन है कि वह खेलने के लिए प्रेरित हैं। आज रात जब हम वापस जाएंगे तब शायद मेडिकल टीम से कुछ पता चले।’’
मौजूदा सत्र में टीम के भारतीय खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर मॉट ने कहा, ‘‘ पिछले मैच में समीर (रिजवी) ने अच्छा प्रदर्शन किया। अभिषेक पोरेल ने कुछ मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन विपराज निगम ने बल्ले और गेंद दोनों से काफी प्रभावित किया। ’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.