scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमखेलफ्लेमिंग की टिप्पणी पर पुजारा ने कहा, सीएसके हमेशा अपने मजबूत पक्षों के अनुसार पिच तैयार करता है

फ्लेमिंग की टिप्पणी पर पुजारा ने कहा, सीएसके हमेशा अपने मजबूत पक्षों के अनुसार पिच तैयार करता है

Text Size:

चेन्नई, 29 मार्च (भाषा) भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना ​​है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ‘एक ऐसी फ्रेंचाइजी’ है जिसने हमेशा अपनी ताकत के अनुसार चेपॉक में पिचें तैयार की हैं और इसलिए मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग की ‘कोई घरेलू फायदा नहीं होने’ की टिप्पणी को पचाना मुश्किल है।

सुपरकिंग्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने घरेलू मैदान में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा जब शुक्रवार को रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उसे 50 रन से शिकस्त दी।

वर्ष 2021 में एक सत्र के लिए सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे पुजारा ने कहा कि दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, सैम कुरेन और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले टीम के मध्यक्रम को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी।

पुजारा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘…सीएसके में, आप शिकायत नहीं कर सकते। यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जहां वे अपनी ताकत के हिसाब से पिचें तैयार करते रहे हैं। अगर वह (फ्लेमिंग) कह रहे हैं कि (कोई घरेलू फायदा नहीं है, उनको अपनी मर्जी की पिच नहीं मिलती) तो मुझे काफी आश्चर्य हुआ।’’

पुजारा ने कहा कि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) जैसी फ्रेंचाइजी को परिस्थितियों के मामले में हमेशा वही मिलता है जो वे चाहते हैं।

संयोग से नाइट राइडर्स प्रबंधन भी कथित तौर पर नाखुश है क्योंकि ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने उन्हें उनकी पसंद की पिच देने से मना कर दिया है जिस पर उनके मुख्य गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैच में चार ओवर में 43 रन लुटाए।

पुजारा ने कहा, ‘‘अगर आप मुंबई इंडियन्स, सीएसके, केकेआर के बारे में बात करते हैं – मुझे नहीं लगता कि ऐसा है (उन्हें वह पिच नहीं मिल रही है जिसकी वे मांग कर रहे हैं)। किसी भी अन्य फ्रेंचाइजी के बारे में, मैं अब भी समझ सकता हूं। वे (तीन) फ्रेंचाइजी यह सुनिश्चित करती हैं कि उन्हें वह पिच मिले जैसी वे चाहते हैं। घरेलू मैदान पर खेलना उनकी ताकत रही है।’’

टेस्ट क्रिकेट में सात हजार से अधिक रन बनाने वाले पुजारा ने संकेत दिया कि सीएसके की बल्लेबाजी में शायद दमखम की कमी है जो आईपीएल जैसे मैराथन टूर्नामेंट में खतरनाक हो सकता है।

पुजारा ने कहा, ‘‘रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़ के अलावा बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी चिंता है क्योंकि उनके मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’

पुजारा ने यह भी कहा कि सीएसके के एक कट्टर प्रशंसक को सबसे ज्यादा दुख इस बात से होगा कि वे पूरी तरह से हार मान लेते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सीएसके के सीखने के लिए बहुत कुछ है। मैं फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहा हूं। अगर आप सीएसके के प्रशंसक हैं तो आप आज वाकई निराश होंगे। आप हारते हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह मैच गंवाया, उससे ड्रेसिंग रूम में काफी निराशा होगी।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments