scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमखेलचेन्नई को 44वें ओलंपियाड की मेजबानी के लिए चुने जाने पर आनंद ने कहा, यह गौरवपूर्ण लम्हा

चेन्नई को 44वें ओलंपियाड की मेजबानी के लिए चुने जाने पर आनंद ने कहा, यह गौरवपूर्ण लम्हा

Text Size:

चेन्नई, 16 मार्च (भाषा) महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने कहा है कि यह चेन्नई और देश के शतरंज जगत के लिए गौरवपूर्ण लम्हा है कि तमिलनाडु की राजधानी को इस साल होने वाले शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी के लिए चुना गया है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन 26 जुलाई से आठ अगस्त के बीच किया जाना है।

चेन्नई को पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी का अधिकार मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार देर रात ट्विटर पर इसकी स्वयं घोषणा की।

स्टालिन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद ने लिखा, ‘‘चेन्नई को शतरंज का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद। पूरे भारतीय और चेन्नई के शतरंज समुदाय के लिए गौरवपूर्ण लम्हा। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और फिडे ने इतने आराम से साथ मिलकर काम किया जिसकी सराहना होनी चाहिए। ’’

स्टालिन ने लिखा, ‘‘बेहद खुशी है कि भारत की शतरंज राजधानी 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करने जा रही है। तमिलनाडु के लिए गौरवपूर्ण क्षण। चेन्नई दुनिया भर के किंग और क्वीन का गर्मजोशी से स्वागत करता है। शतरंज ओलंपियाड 2022।’’

शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे ने ट्वीट किया, ‘‘चेन्नई दिग्गज विश्वनाथन आनंद का घर है और यहां 2013 विश्व चैंपियनशिप मुकाबले का आयोजन हुआ था जहां मैग्नस कार्लसन विश्वनाथन आनंद को हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बने थे। ’’

पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने इस ट्वीट पर भी प्रतिकिया देते हुए कहा, ‘‘जैसा कि हम कहते हैं वानक्कम चेन्नई (नमस्ते चेन्नई)।’’

आनंद ने फिडे को पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह निजी गौरव की बात है कि देश शतरंज की शीर्ष प्रतियोगिताओं में से एक की मेजबानी कर रहा है।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के महासचिव और फिडे की तकनीकी समिति के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अनुभव है और इससे उन्हें मदद मिलनी चाहिए।

फिडे वेबसाइट ने उनके हवाले से कहा, ‘‘अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता दिल्ली शतरंज ओपन के अनुभव से बड़ी मदद मिलेगी क्योंकि हमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को संभालने का अनुभव है। लेकिन ओलंपियाड बड़ा टूर्नामेंट है। मुझे यकीन है कि हम सर्वश्रेष्ठ आयोजन करेंगे।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments