scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमखेलओडिशा ओपन : किरण जॉर्ज उलटफेर कर सेमीफाइनल में, मालविका की शानदार लय जारी

ओडिशा ओपन : किरण जॉर्ज उलटफेर कर सेमीफाइनल में, मालविका की शानदार लय जारी

Text Size:

कटक, 28 जनवरी (भाषा) किरण जॉर्ज ने शुक्रवार को यहां तीसरे वरीय शुभंकर डे को हराकर उलटफेर करते हुए ओडिशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि फॉर्म में चल रही शटलर मालविका बंसोड़ भी महिला स्पर्धा के अंतिम चार में पहुंच गयीं।

गैर वरीयता प्राप्त जॉर्ज ने अपने से ऊंची रैंकिंग वाले शुभंकर को 21-16 10-21 21-19 से हराया। शुभंकर पुरूष एकल स्पर्धा में अंतिम वरीय खिलाड़ी बचे थे।

अब 21 साल के जॉर्ज का सामना अंसल यादव और थारून मानेपल्ली के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा।

सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंचकर पीवी सिंधू से हारने वाली मालविका ने प्रभावित करना जारी रखा, उन्होंने 58 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में साथी भारतीय तान्या हेमंत पर 21-13 16-21 21-17 से जीत हासिल की। मालविका ने इस महीने के शुरू में इंडिया ओपन में अपनी आदर्श साइना नेहवाल को हराया था।

अब मालविका का सामना सेमीफाइनल में उन्नति हुड्डा से होगा।

पांचवीं वरीय अश्मिता चालिहा ने रूचा सावंत को 21-17 21-15 से हराकर महिला एकल के अंतिम चार में स्थान पक्का किया जिसमें वह हमवतन स्मिट तोश्निवाल से भिड़ेंगी जिन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका की इशिका जयसवाल को 8-21 21-9 21-14 से हराया था।

एक अन्य महिला एकल क्वार्टरफाइनल में उन्नति हुड्डा ने साथी भारतीय सामिया इमाद फारूखी को 26 मिनट में 21-10 21-15 से हराया।

गुरूवार को सातवें वरीय मलेशिया के जून वेई चीम को हराकर उलटफेर करने वाले गैर वरीयता प्राप्त मिथुन मंजूनाथ एक अन्य पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रिंयाशु राजावत से 51 मिनट में 21-13 14-21 8-21 से हार गये।

मिश्रित युगल स्पर्धा में एम आर अर्जुन और तृषा जॉली, बालकेसरी यादव और श्वेतापर्णा पांडा तथा मौर्यन काथिरेवान और कुहाम बालाश्री की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गयी।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments