भुवनेश्वर, 21 फरवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें एफआईएफ हॉकी प्रो लीग के आगामी घरेलू चरण के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।
भारतीय पुरुष टीम 26 और 27 फरवरी को स्पेन से भिड़ेगी।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत के खिलाफ दो चरण के प्रो लीग मुकाबले से पहले स्पेन की पुरुष टीम सोमवार को यहां पहुंची।
इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारने वाली दुनिया की नौवें नंबर की टीम स्पेन मौजूदा सत्र में प्रो लीग में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
भारतीय टीम ने प्रतियोगिता में खेले अब तक चार मैच में से तीन में जीत दर्ज की है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.