scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमखेलएकदिवसीय रैंकिंग: भारत को पछाड़ कर पाकिस्तान चौथे स्थान पर पहुंचा

एकदिवसीय रैंकिंग: भारत को पछाड़ कर पाकिस्तान चौथे स्थान पर पहुंचा

Text Size:

दुबई, 13 जून (भाषा) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सोमवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया।

न्यूजीलैंड की टीम 125 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड एक अंक नीचे 124 पर और ऑस्ट्रेलिया 107 पर तीसरे स्थान पर है।

वेस्टइंडीज श्रृंखला से पहले पाकिस्तान की टीम 102 रेटिंग अंक के साथ रैंकिंग में पांचवें स्थान पर थी। भारत ने हालांकि पिछले कई महीने से कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद पाकिस्तान के 106 रेटिंग अंक हो गये। भारतीय टीम को अगले महीने आयरलैंड, इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है जिससे उसके पास रैंकिंग में सुधार करने का मौका होगा।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए है जबकि गेंदबाजों में यह स्थान शाहीन शाह अफरीदी के पास है।

भाषा आनन्द आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments