नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) एशियाई ओलंपिक परिषद ने आईओए के पूर्व महासचिव राजीव मेहता की अध्यक्षता वाले एशियाई खोखो महासंघ को मान्यता दे दी है ।
ओसीए की खेल समिति ने दो नवंबर को हुई बैठक में मेहता की अध्यक्षता वाले एशियाई खोखो महासंघ को सर्वसम्मति से मान्यता दी ।
ओसीए खेल समिति के अध्यक्ष सोंग लुजेंग ने मेहता को भेजे पत्र में कहा ,‘‘ ओसीए खेल समिति ओसीए कार्यकारी बोर्ड को इसे औपचारिक मंजूरी देने के लिये आधिकारिक तौर पर अनुशंसा भेजेगी ।’’
मेहता एशियाई खोखो महासंघ के अध्यक्ष हैं जबकि रानी तिवारी महासचिव हैं ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
