कोलकाता, 23 अगस्त (भाषा) गत विजेता नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 134वें डूरंड कप के फाइनल में पदार्पण करने वाले डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
विवेकानन्द युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के लिए अशीर अख्तर ने 30वें मिनट, पार्थिब गोगोई ने 45+1वें मिनट में, थोई सिंह ने 50वें मिनट में, जैरो समपेरियो ने 81वें मिनट में, एंडी ने 86वें मिनट में और अलादिन अजाराई ने 90+3वें मिनट में गोल किए।
वहीं डायमंड हार्बर एफसी के लिए एकमात्र गोल माजसेन ने 68वें मिनट में किया।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 1991 के बाद 34 साल में पहली बार अपने खिताब का बचाव करने वाली पहली टीम बन गई। पिछली बार ईस्ट बंगाल ने 1989, 1990 और 1991 में जीत की हैट्रिक लगाई थी ।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी डूरंड कप के इतिहास में लगातार दो खिताब जीतने वाली 12वीं टीम बन गई।
फाइनल की शुरूआत काफी तेज रही जिसमें दोनों टीमें गेंद पर कब्जा रखने की कोशिश में जुटी थीं। लेकिन सफलता गत चैंपियन टीम को मिली जब अशीर अख्तर ने 30वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी।
चेमा नुनेज ने 39वें मिनट में बढ़त दोगुनी करने का एक सुनहरा मौका गंवा दिया।
पहले हाफ से ठीक पहले नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी की बढ़त दोगुनी हो गई जब पार्थिब गोगोई ने दाएं पैर से गोल कर दिया।
डायमंड हार्बर की वापसी की कोई भी उम्मीद दूसरे हाफ के पांच मिनट के भीतर ही खत्म हो गई। थोई सिंह ने नुनेज के ऊंचे पास पर अजाराई के शॉट पर 50वें मिनट में गोल करके बढ़त को 3-0 कर दिया।
इसके बाद 68वें मिनट में डायमंड हार्बर के लिए एक गोल तब हुआ जब रॉबीलाल मंडी के कॉर्नर पर जॉबी जस्टिन का हेडर माजसेन के शरीर से डिफ्लेक्ट होकर गोल में चला गया।
पदार्पण करने वाले इस क्लब ने कुछ समय के लिए दबदबा बनाया जिसमें जॉबी और पॉल ने लगातार मौके बनाए। लेकिन नॉर्थईस्ट ने जल्द वापसी की।
फिर 81वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी जैरो ने बॉक्स के किनारे से एक जोरदार शॉट लगाकर स्कोर 4-1 कर दिया।
इसके बाद अजाराई ने फिर गोल करने में मदद की। उनके क्रॉस पर एंडी ने स्लाइड करते हुए नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के लिए पांचवां गोल किया। इस तरह अजराई ने तीसरी दफा गोल करने में मदद की।
मोरक्को के इस फारवर्ड ने फिर मैच खत्म होने से पहले पेनल्टी पर गोल कर स्कोर 6-1 कर दिया।
सीटी बजते ही नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने खचाखच भरी भीड़ के सामने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.