scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलआईसीसी की वर्ष की पुरुष वनडे टीम में कोई भारतीय नहीं

आईसीसी की वर्ष की पुरुष वनडे टीम में कोई भारतीय नहीं

Text Size:

दुबई, 24 जनवरी (भाषा) भारत का वर्ष 2024 में 50 ओवरों से प्रारूप में कम मैच खेलने का असर शुक्रवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वर्ष की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में देखने को मिला जिसमें किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

आईसीसी की वर्ष की वनडे टीम में श्रीलंका के चार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन तथा वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी शामिल है।

भारत ने पिछले साल केवल तीन वनडे खेले थे। श्रीलंका में खेले गए इन तीन मैच में से भारतीय टीम को दो मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच टाइ समाप्त हुआ।

श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका को आईसीसी वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। उन्होंने पिछले साल 16 वनडे मैच में 50.2 की औसत से 605 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं।

आईसीसी की वर्ष 2024 की पुरुष वनडे टीम इस प्रकार है:

चैरिथ असलांका (कप्तान) (श्रीलंका), सईम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) (श्रीलंका), शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान) ), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस रऊफ (पाकिस्तान), एएम ग़ज़नफ़र (अफगानिस्तान)।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments