scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमखेलकोई भी प्रयोग कारगर साबित नहीं हो रहा : रोहित

कोई भी प्रयोग कारगर साबित नहीं हो रहा : रोहित

Text Size:

पुणे, 13 अप्रैल ( भाषा ) आईपीएल में लगातार पांचवीं हार झेलने वाली पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद अपना दर्द छिपा नहीं सके ।

टी20 के सभी प्रारूपों में दस हजार रन पूरे करने वाले रोहित ने कहा कि इस मैच में बल्लेबाजी चलती दिखी थी लेकिन टीम 12 रन से चूक गई ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अलग अलग प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हो रहा । लेकिन मैं पंजाब से जीत का श्रेय छीनना नहीं चाहूंगा । उन्होंने शानदार खेल दिखाया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है । हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ । एक समय हम जीत की ओर बढ रहे थे लेकिन लय कायम नहीं रख पाये जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ 198 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था । हम अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments