नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) भारतीय युवा मुक्केबाज निवेदिता कर्की (48 किग्रा) और तमन्ना (50 किग्रा) ने शनिवार को जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
उत्तराखंड की निवेदिता ने जोर्डन की बतुल हुसैन को चित्त किया जिसमें रैफरी को पहले दौर में मुकाबला रोकना पड़ा जबकि तमन्ना ने थाईलैंड की पाफडा वुटहिचाई पर 5-0 से जीत हासिल की।
अंतिम चार में पहुंचकर दोनों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने लगातार दूसरे पदक पक्के कर दिये। पिछले चरण में दोनों ने रजत पदक जीते थे।
शुक्रवार की रात जैकसन सिंह लैशराम (70 किग्रा), देव प्रताप सिंह (75 किग्रा), ऋषभ सिंह शिखरवार (80 किग्रा) और गौरव महास्के (81 किग्रा से अधिक) ने जूनियर लड़कों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
हालांकि हरीश सैनी (63 किग्रा) को हार सामना करना पड़ा।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.