नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) रियो ओलंपियन नितेंद्र सिंह रावत और ज्योति गावटे ने रविवार को यहां एजिस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस नयी दिल्ली मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता।
छह पुरुष धावकों ने इस बीच राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों के लिये भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के तय मानकों को भी हासिल किया।
नितेन्द्र रावत ने शुरू से बढ़त बनाये रखते हुए पूर्ण मैराथन का खिताब 2:16.05 (दो घंटे, 16 मिनट, पांच सेकेंड) का प्रभावशाली समय लेकर जीता। अनीश थापा मगर (2:16.41) और अनिल कुमार सिंह (2:16.47) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
ज्योति गावटे ने महिला वर्ग में पूर्ण मैराथन का खिताब जीता लेकिन उनका 3:01.20 का समय इस वर्ष बाद में होने वाले दोनों खेल प्रतियोगिताओं के लिये क्वालीफाई करने के लिये पर्याप्त नहीं था। नूपुर सिंह (3:16.03)और डिस्केट डोलमा (3:22.06) पोडियम पर पहुंचने वाली दो अन्य एथलीट थी।
एएफआई ने जुलाई-अगस्त में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए समय 2:18:40 (पुरुष) और 2:38:19 (महिला) रखा है जबकि सितम्बर में होने वाले एशियाई खेलों के लिए यह समय क्रमशः 2:18:48 और 2:39.28 है।
आशीष कुमार (2:17.04), एबी बेल्लियप्पा (2:17.09) और कालिदास लक्ष्मण हिरावे (2:18.14) तीन अन्य पुरुष धावक थे जिन्होंने क्वालिफाइंग के लिये तय समय से कम समय में मैराथन पूरी की।
परिणाम इस प्रकार रहे।
मैराथन :
पुरुष वर्ग – 1. नितेन्द्र रावत (2:16.05); 2. अनीश थापा मगर (2:16.41), 3. अनिल सिंह (2:16.47); 4. आशीष कुमार (2:17.04); 5. एबी बेल्लियप्पा (2:17.09); 6. कालिदास हिरावे (2:18.14)
महिला वर्ग : 1.ज्योति गावटे (3:01.20); 2. नूपुर सिंह (3:16.03); 3. आराधना रेड्डी (3:19.34)
हाफ -मैराथन :
पुरुष वर्ग – 1. रुपन देबनाथ (1:12.02); 2. अमित खंडूरी (1:12.19); 3. अनिल जिंदल (1:12.33)
महिला वर्ग- 1. ताशी लाडोल (1:27.48); 2. सीमा यादव (1:28.54); 3. सारा बिसेल्ल (1:35.29)
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.