चेंगडू (चीन), 28 नवंबर (भाषा) भारत के निकी कलियंडा पूनाचा ने शुक्रवार को थाईलैंड के प्रूच्या इसारो के साथ एशिया-पैसिफिक वाइल्डकार्ड प्लेऑफ जीतकर 2026 ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल के लिए मुख्य ड्रॉ का वाइल्ड कार्ड प्राप्त कर अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल की।
पूनाचा और इसारो ने पूरे हफ्ते संयमित खेल दिखाया और फाइनल में जापान के सीता कुसुहारा और कात्सुकी नाकागावा की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराकर मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की कर ली।
इस जीत से 30 साल के भारतीय खिलाड़ी का ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ में पदार्पण पक्का हो गया है। एक ऐसे खिलाड़ी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है जिसने अपना पेशेवर सफर एटीपी चैलेंजर और आईटीएफ सर्किट पर बिताया है।
पूनाचा ने पिछले साल करियर की सबसे ऊंची युगल रैंकिंग (98) हासिल की थी और उन्होंने छह चैलेंजर युगल खिताब जीते हैं। वह एलीट स्तर पर कामयाबी के लिए लगातार कोशिश में जुटे रहे हैं।
वाइल्डकार्ड खेल के सबसे बड़े मंच में से एक पर मुकाबला करने और दुनिया की मशहूर जोड़ियों के खिलाफ अपना खेल परखने का खास मौका देता है।
पूनाचा का क्वालिफिकेशन भारतीय टेनिस के लिए ग्रैंड स्लैम युगल में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों के पूल में एक और उम्मीद जगाने वाला नाम जोड़ता है।
सुमित नागल ने भी क्षेत्रीय प्ले-ऑफ के एकल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लेकिन 16 खिलाड़ियों के ड्रॉ में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सके।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 12 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होगा।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
