scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमखेलनिहाल सरीन पहले राउंड में ड्रॉ के बाद वापसी की

निहाल सरीन पहले राउंड में ड्रॉ के बाद वापसी की

Text Size:

अल ऐन (संयुक्त अरब अमीरात), आठ मई (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने गुरुवार को एशियाई व्यक्तिगत शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दौर में रूस के निकिता मतिनियन को हराकर शानदार वापसी की।

चौथी वरीयता प्राप्त मुरली कार्तिकेयन ने फिलीपींस के लू यिपिंग को हराकर दो दिनों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

वहीं ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन उज्बेकिस्तान के अताखान अल्बिन से हार गए।

भारतीय युवा ब्रिगेड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अभिजीत गुप्ता ने हमवतन के सेंथिल मरेन को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

महिला वर्ग में वंतिका अग्रवाल ने एस्सेल सेरिकबे को हराया।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments