scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमखेलआईपीएल में मोटी रकम मिलने के बाद निकोलस पूरन ने दी पिज्जा पार्टी

आईपीएल में मोटी रकम मिलने के बाद निकोलस पूरन ने दी पिज्जा पार्टी

Text Size:

कोलकाता, 15 फरवरी (भाषा) वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में बिकने के बाद जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के अंदर ही अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी तथा 15 पिज्जा के लिये उन्हें 15000 रुपये चुकाने पड़े।

पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाये थे और भारत के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भी वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम देकर खरीदा।

एक स्थानीय मैनेजर ने पीटीआई से कहा, ‘‘बाहर से भोजन मंगवाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने होटल में ही 15 पिज्जा का ऑर्डर दिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुल 15 पिज्जा मंगाये गये तथा उन्हें कमरों में पहुंचाने से पहले ‘सेनेटाइज’ किया गया। खिलाड़ी ने इसका भुगतान किया। ’’

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments