scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलइंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय तक न्यूजीलैंड के चार विकेट पर 195 रन

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय तक न्यूजीलैंड के चार विकेट पर 195 रन

Text Size:

नॉटिंघम, 10 जून (एपी ) न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक चार विकेट खोकर 195 रन बना लिये ।

लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 108 रन था लेकिन लंच के बाद उसने हेनरी निकोल्स और डेवोन कोंवे के विकेट गंवा दिये ।

निकोल्स को 16 रन के स्कोर पर स्लिप में जाक क्राउली ने जीवनदान दिया था । वह 30 रन बनाकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच देकर लौटे ।

तीन ओवर बाद फोक्स ने कोंवे (46 ) का कैच लपका जबकि गेंदबाज जिम्मी एंडरसन थे ।

चाय के समय डेरिल मिशेल 20 और टॉम ब्लंडेल सात रन बनाकर खेल रहे हैं । ब्लंडेल को भी उस समय जीवनदान मिला जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था । स्टोक्स की गेंद पर जो रूट ने पहली स्लिप में उनका आसान कैच टपकाया ।

सुबह आसमान पर बादल छाये थे और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम और विल यंग ने पहले विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी निभा ली थी।

लेकिन यंग (47 रन) बेन स्टोक्स की गेंद पर बल्ला छुआकर दूसरी स्लिप में खड़े जाक क्राउले को कैच देकर आउट हो गये।

स्टोक्स ने जल्द ही जिमी एंडरसन को गेंदबाजी पर लगाया और इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने लाथम (26 रन) को पुल शॉट करने के लिये ललचाया जिसे वह सही से टाइम नहीं कर सके और यह मिडविकेट पर खड़े मैथ्यू पोट्स के हाथों मे गेंद समा गई।

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन गुरुवार को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आये थे और पृथकवास में हैं जिससे वह इस मुकाबले में नहीं खेल सके।

एपी

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments