नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) विश्व पैरा एथलेटिक्स ने भारत के साथ ‘नयी दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री का साल 2028 तक हर वर्ष आयोजन करने का करार किया है।
नयी दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री देश में पहला वैश्विक पैरा टूर्नामेंट है।
विश्व पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के वरिष्ठ प्रबंधक मार्टिन चोर्ले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में बताया, ‘‘उन्होंने (भारत ने) पैरालंपिक चक्र (2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक तक) के लिए हमारे साथ एक बहु-वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसलिए हमें चार साल के लिए नयी दिल्ली ग्रां प्री मिली है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह (ग्रां प्री का 2026 सत्र) साल 2026 कैलेंडर का हिस्सा होगा। हम इस साल के आखिर में जब अगले साल के लिए कैलेंडर की घोषणा करेंगे तो उसमें उसकी तारीखों का जिक्र होगा। ’’
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक किया जा रहा है, जो देश द्वारा आयोजित किए जाने वाले बड़े खेल आयोजनों की श्रृंखला का हिस्सा है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे (भारत) इस बहु-वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने को लेकर वास्तव में महत्वाकांक्षी हैं क्योंकि वे एक विरासत कायम करना चाहते है। वे केवल विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी नहीं करना चाहते हैं।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.