scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलराष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों के लिये भारतीयों को क्वालीफाई करने का आखिरी मौका नयी दिल्ली मैराथन

राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों के लिये भारतीयों को क्वालीफाई करने का आखिरी मौका नयी दिल्ली मैराथन

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च ( भाषा ) एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नयी दिल्ली मैराथन का सातवां सत्र भारतीय धावकों के लिये इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा ।

भारतीय चुनौती की अगुवाई अनीश थापा, नितेंद्र रावत, बेलियाप्पा एबी और अर्जुन प्रधान करेंगे । इनकी नजरें बर्मिंघम और हांगजोउ का टिकट कटाने पर लगी होंगी जहां क्रमश: राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल होने हैं ।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने इसे राष्ट्रीय मैराथन चैम्पियनशिप के रूप में मान्यता दी है और अंतरराष्ट्रीय मैराथन तथा लंबी दूरी की रेस ( एआईएमएस) से इसे मान्यता मिली हुई है ।

राष्ट्रमंडल खेलों के लिये पुरूष वर्ग में क्वालीफाइंग मार्क दो घंटे 18 . 40 सेकंड है जबकि महिला वर्ग में दो घंटे 38 . 19 सेकंड का समय है । सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिये यह क्रमश: दो घंटे 18 . 48 सेकंड और दो घंटे 39 . 28 सेकंड है ।

महिला वर्ग में ज्योति गावाते, प्राची गोडबोले, दिस्केत डोलमा , जिगमेट डोलमा और टी डोलकर इसमें भाग लेंगी । मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू और खत्म होगी ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments