scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमखेलनेपाल के नीम रिंजी शेरपा 14 सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाले सबसे युवा पर्वतारोही बने

नेपाल के नीम रिंजी शेरपा 14 सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने वाले सबसे युवा पर्वतारोही बने

Text Size:

काठमांडू, नौ अक्टूबर (भाषा) नेपाल के 18 वर्षीय नीमा रिंजी शेरपा चीन के पर्वत शिशापांगमा पर सफल चढाई के साथ ही दुनिया की 14 ऊंची चोटियों (8,000 मीटर से ऊंची) पर चढ़ने वाले सबसे युवा पर्वतारोही बन गये।

नीमा और उनके जोड़ीदार पसांग नुरबू शेरपा ने बुधवार को यहां तड़के साढ़े तीन बजे समुद्र तल से 8,027 मीटर ऊंची शिशापांगमा की चोटी पर पहुंचते ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी घोषणा की।

इस युवा पर्वतारोही ने पोस्ट किया, ‘‘आज मैं 14वीं दफा 8,000 मीटर से ऊपर की चोटी पर पहुंचा। मैं इस विश्व रिकॉर्ड उपलब्धि को अपने ‘शेरपा पावर’ योजना को समर्पित करता हूं। ’’

नीमा पर्वतारोहियों के परिवार से आते हैं और जब 16 साल 162 दिन के थे, तब से उन्होंने पर्वतों पर चढ़ने का सिलसिला शुरू किया था। वह सितंबर 2022 में मानसलू (8163 मीटर) के शिखर पर पहुंचे थे।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments