scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमखेलनेपाली क्रिकेटर संदीप लामिचाने काठमांडो हवाईअड्डे पर गिरफ्तार

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिचाने काठमांडो हवाईअड्डे पर गिरफ्तार

Text Size:

काठमांडो, छह अक्टूबर (भाषा) नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिचाने को गुरूवार को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया।

पिछले महीने एक नाबालिग पर कथित बलात्कार के आरोप के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया था।

लामिचाने ने फेसबुक पर लिखा था कि वह ‘जांच के सभी चरणों में पूरा सहयोग करेंगे और खुद को बेगुनाह साबित करने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। ’’

आठ सितंबर को नेपाल की एक अदालत ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान लामिचाने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। लेकिन तब वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे थे और नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे।

पिछले महीने नेपाल क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसने लामिचाने को टीम से निलंबित कर दिया है ताकि उसके खिलाफ लगे आरोपों की जांच में दिक्कत नहीं आये।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments