scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलनेपाल, ओमान ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

नेपाल, ओमान ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

Text Size:

काठमांडू, तीन नवंबर (भाषा) नेपाल और ओमान ने शुक्रवार को यहां एशिया क्वालीफायर के फाइनल में प्रवेश करने के साथ वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

ओमान ने सेमीफाइनल में बहरीन को 10 विकेट से, जबकि नेपाल ने यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) को आठ विकेट से हराया।

ओमान की टीम तीसरी बार टी20 विश्व कप में खेलेगी। टीम 2016 और 2021 में इस टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुकी है। दोनों बार टीम की चुनौती हालांकि पहले दौर में खत्म हो गयी थी।

नेपाल की टीम ने 2014 के बाद दूसरी बार इस टूर्नामेंट में जगह बनायी है। बांग्लादेश में हुए इस विश्व कप में टीम शुरुआती दौर से आगे नहीं बढ़ सकी थी।

टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिसके लिए 18 टीमें तय हो गयी है। बाकी बची टीमों का फैसला अफ्रीका क्वालीफायर से होगा जिसका आयोजन 20 से 23 नवंबर तक नामीबिया में होगा।

टी20 विश्व कप 2024 क्वालीफाई करने वाली टीमें:

मेजबान: वेस्टइंडीज और अमेरिका

पिछले विश्व कप (2022) की शीर्ष आठ टीमें: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड (मौजूदा चैंपियन), भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका

इसके बाद सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीमें: अफगानिस्तान और बांग्लादेश

यूरोप क्वालीफायर: आयरलैंड और स्कॉटलैंड

पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर: पापुआ न्यू गिनी

अमेरिका क्वालीफायर: कनाडा

एशिया क्वालीफायर: नेपाल और ओमान।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments