scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमखेलस्विट्जरलैंड में नीरज चोपड़ा के तैयारी शिविर को मंत्रालय की मंजूरी मिली

स्विट्जरलैंड में नीरज चोपड़ा के तैयारी शिविर को मंत्रालय की मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन नीरज चोपड़ा के स्विट्जरलैंड में तैयारी शिविर को शुक्रवार को मिशन ओलंपिक इकाई(एमओसी) से मंजूरी मिल गई।

एमओसी ने इसके साथ अन्य खिलाड़ियों के लिए भी वित्तीय मंजूरी की घोषणा की।

चोपड़ा इस महीने के अंत में अमेरिका के यूजीन में होने वाले डायमंड लीग फाइनल से पहले स्विट्जरलैंड के मैगलिंगन में 12 दिवसीय ट्रेनिंग शिविर में भाग लेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार एक से 12 सितंबर तक आयोजित होने वाले शिविर के लिए कुल 5.89 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

चोपड़ा गुरुवार को ज्यूरिख में डायमंड लीग प्रतियोगिता में 85.71 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो रिकॉर्ड करके दूसरे स्थान पर रहे।

बुडापेस्ट में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में 9:15.31 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज कर पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पारुल चौधरी को टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल किया गया है।

शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को अगले साल पेरिस ओलंपिक तक विभिन्न टूर्नामेंट में हिस्सा लेने, उपकरण खरीदने और व्यक्तिगत कोच क्रिस फिफर को नियुक्त करने के लिए वित्तीय मंजूरी मिली।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय बैडमिंटन जोड़ी को मालिशिये निशांत नागपुरी की मदद मिलेगी जो पांच से 10 सितंबर तक होने वाले चाइना ओपन में इस जोड़ी के साथ जायेंगे।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments