scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमखेलओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में भाग लेंगे नीरज चोपड़ा

ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में भाग लेंगे नीरज चोपड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 24 जून को चेक गणराज्य के शहर में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

चोटों के कारण पिछले दो चरण में चोपड़ा नहीं खेल पाए थे। तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को टूर्नामेंट के 2023 और 2024 चरणों में भाग लेना था लेकिन दोनों मौकों पर चोटों के कारण बाहर हो गए।

पर वह पिछले साल प्रतियोगिता के विशेष अतिथि के रूप में ओस्ट्रावा में थे।

टूर्नामेंट में चोपड़ा अपने दिग्गज नए कोच जान जेलेजनी के घरेलू मैदान में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे।

टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में चोपड़ा ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं इस साल ओस्ट्रावा में होने वाली गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में हिस्सा लूंगा। यह एक शानदार रेस है और इस साल यह असाधारण होगी। मेरे कोच जान जेलेजनी कई बार वहां जीत हासिल कर चुके हैं बल्कि वह पूरे टूर्नामेंट के निदेशक भी होंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे उम्मीद है कि आप बहुत अच्छी प्रतियोगिता देखेंगे। ’’

गोल्डन स्पाइक एक विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेबल प्रतियोगिता है जो इसे डायमंड लीग सीरीज के बाद दूसरी श्रेणी की वार्षिक वैश्विक एथलेटिक्स प्रतियोगिता बनाती है।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments