scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमखेलराष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप 19 मार्च से भुवनेश्वर में

राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप 19 मार्च से भुवनेश्वर में

Text Size:

भुवनेश्वर, 11 मार्च (भाषा) सीनियर पुरुष और महिला वर्ग के साथ-साथ युवा और जूनियर वर्ग के लिये राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप 19 मार्च से 31 मार्च तक भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी।

आयोजकों के अनुसार इस चैंपियनशिप में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1300 से अधिक खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और तकनीकी अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।

प्रतियोगिता में युवाओं (लड़के और लड़कियों), जूनियर और सीनियर (पुरुष और महिला) के लिये 10 अलग-अलग भार वर्गों में स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

यह प्रतियोगिता इस साल के आखिर में होने वाले पांचवें खेलो इंडिया युवा खेल 2022 के लिये क्वालीफायर भी होगी।

इसके अलावा इसे आईडब्ल्यूएफ (अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ) और जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिये चयन ट्रायल भी माना जाएगा।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments