scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलहरियाणा सरकार के साथ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता दिग्गज

हरियाणा सरकार के साथ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता दिग्गज

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मई ( भाषा ) खेल रत्न से नवाजे जा चुके पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह, विश्व कप विजेता क्रिकेटर जोगिंदर सिंह और राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार समेत नौ दिग्गज खिलाड़ी पदोन्नति को लेकर अपने राज्य हरियाणा के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं ।

इनका कहना है कि प्रदेश पुलिस में एक दशक से अधिक समय से डीएसपी रहते हुए इन्होंने पात्रता के हर मानदंड को पूरा किया लेकिन पदोन्नति नहीं मिली ।

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को इन्हें राहत देते हुए इनकी याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक प्रदेश पुलिस सेवा में सभी पदोन्नतियों पर रोक लगा दी । मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी ।

अदालत ने फैसले में कहा ,‘‘ यह सूचित किया गया है कि प्रदेश पुलिस सेवा अधिकारियों की कोई वरिष्ठता सूची नहीं बनाई गई है और विभाग द्वारा तैयार की गई ग्रेडेशन सूची के आधार पर नाम भेजे गए हैं । हमने पाया कि नियमों के तहत ग्रेडेशन सूची तैयार करने का कोई प्रावधान नहीं है । इसलिये उच्च पदों पर पदोन्नति के लिये ग्रेडेशन सूची के आधार पर नाम भेजने पर रोक लगाई गई है ।’’

ग्रेडेशन सूची से नौकरी जॉइन करने की तारीख का ब्यौरा मिलता है लेकिन वरिष्ठता का नहीं ।

खिलाड़ियों के वकील सज्जन सिंह मलिक ने कहा ,‘‘ हमने अदालत को बताया कि इस सूची से खिलाड़ी की वरिष्ठता का पता नहीं चलता है । अदालत ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है कि उनके पास वरिष्ठता सूची क्यो नहीं है । तब तक कोई पदोन्नति नहीं की जायेगी ।’’

ये सभी नामी गिरामी खिलाड़ी हैं और इनके प्रदर्शन के आधार पर इन्हें डीएसपी का पद मिला था । 2018 में दायर की गई मूल याचिका में 12 खिलाड़ी थे जिनमें ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह, पहलवान योगेश्वर दत्त और हॉकी स्टार संदीप सिंह शामिल थे । इन तीनों ने राजनीति में उतरने के बाद पद से त्यागपत्र दे दिया था ।

सरदार, अखिल और जोगिंदर के अलावा इसमें पूर्व हॉकी खिलाड़ी ममता खरब, सुरिंदर कौर, पूर्व पहलवान गीतिका जाखड़, रमेश कुमार गूलिया, पूर्व मुक्केबाज जितेंदर कुमार और पर्वतारोही ममता सोधा शामिल है ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments