scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमखेलराष्ट्रीय पैरा तैराकी : महाराष्ट्र बना चैंपियन, कर्नाटक रहा उप विजेता

राष्ट्रीय पैरा तैराकी : महाराष्ट्र बना चैंपियन, कर्नाटक रहा उप विजेता

Text Size:

उदयपुर, 28 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र ने सीनियर और जूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करके यहां आयोजित 21वीं पैरा तैराकी चैंपियनशिप का खिताब जीता जबकि कर्नाटक की टीम दूसरे स्थान पर रही।

आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार महाराष्ट्र 386 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा जबकि कर्नाटक ने कुल 317 अंक अर्जित किये। पश्चिम बंगाल तीसरे और हरियाणा चौथे स्थान पर रहा।

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के सौजन्य से नारायण सेवा संस्थान ने किया था।

विज्ञप्ति के अनुसार सब जूनियर वर्ग की व्यक्तिगत श्रेणी में बालक वर्ग में गुजरात के व्योम पावा और बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की रिया पाटिल, जूनियर वर्ग में लड़कों में कर्नाटक के तेजस नंद कुमार और लड़कियों के वर्ग में पीसीआई का प्रतिनिधित्व कर रही साथी मंडल जबकि सीनियर वर्ग में पुरुषों में आंध्र प्रदेश के अन्ना पुरेड्डी और महिला वर्ग में राजस्थान की साधना मल्लिक को सर्वश्रेष्ठ तैराक घोषित किया गया।

इस तीन दिन की प्रतियोगिता में कुल 245 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिनमें दिव्यांगता की दृष्टि से वर्गीकृत 14 श्रेणियों में 306 पुरूष व 77 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments