चेन्नई, 23 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु की धनलक्ष्मी सेकर ने 200 मीटर दौड़ में खिताब के साथ अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरुष वर्ग में ओडिशा के अनिमेष कुजूर और उत्तर प्रदेश की भाला फेंक एथलीट अनु रानी ने शनिवार को राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में अपनी-अपनी स्पर्धाएं जीतकर सुर्खियां बटोरीं।
इस साल की शुरुआत तक डोपिंग प्रतिबंध झेलने वाली 27 वर्षीय धनलक्ष्मी ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में 23.53 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश की शिवानी सैनी (24.04 सेकंड) और गुजरात की साक्षी चव्हाण (24.05 सेकंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
धनलक्ष्मी इससे पहले 100 मीटर दौड़ और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
कुजूर और अन्नू ने अपनी जीत के साथ अगले महीने तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को और मजबूत करने में सफल रहे।
बाईस साल के कुजूर ने 200 मीटर दौड़ को 20.63 सेकंड में पूरा कर पिछले साल हरियाणा के पंचकूला में बनाए गए 20.65 सेकंड के अपने ही मीट रिकॉर्ड को बेहतर किया। वह हालांकि इस महीने की शुरुआत में बनाए गए 20.32 सेकंड के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय से पीछे रहे।
कुजूर इस प्रदर्शन के दम पर 13 से 21 सितंबर को होने वाली विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले 48 धावकों में शामिल हो सकते हैं। वह 20.16 सेकंड के स्वत: क्वालीफाइंग समय से दूर है लेकिन वैश्विक प्रतियोगिता के लिए 42वें रैंकिंग के साथ टिकट पाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
एशियाई खेलों की चैंपियन अनू ने 61.05 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ भाला फेंक का स्वर्ण पदक जीता। वह विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मार्क 64 मीटर से दूर रही लेकिन 36 खिलाड़ियों के वैश्विक टूर्नामेंट में 28वें पायदान पर है।
महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में पश्चिम बंगाल की मौमिता मंडल ने 6.27 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश की शैली सिंह (6.18 मीटर) दूसरे स्थान पर रहीं। तमिलनाडु की शेरिन ए ने 6.16 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक जीता।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.