नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा ) हरियाणा और तमिलनाडु ने यहां 36वीं राष्ट्रीय सीनियर तलवारबाजी चैम्पियनशिप में क्रमश: महिला साबरे और फोइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जबकि एसएससीबी ने पुरूष ईपी में खिताब अपने नाम किया ।
महिला साबरे टीम वर्ग के फाइनल में हरियाणा ने पंजाब को 45 . 44 से मात दी । महाराष्ट्र और तमिलनाडु को कांस्य पदक मिला ।
सेमीफाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 45 . 43 से और पंजाब ने तमिलनाडु को 45 . 33 से मात दी ।
पुरूष इपी फाइनल में एसएससीबी ने जम्मू कश्मीर को 45 . 29 से हराया । पंजाब और मणिपुर को कांस्य पदक मिले । सेमीफाइनल में एसएससीबी ने पंजाब को 45 . 29 से जबकि जम्मू कश्मीर ने मणिपुर को 45 . 32 से हराया ।
महिला फोइल फाइनल में तमिलनाडु ने मणिपुर को 45 . 36 से मात दी । चंडीगढ और छत्तीसगढ ने कांस्य पदक जीते । सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने छत्तीसगढ को 45 . 35 से और मणिपुर ने चंडीगढ को 38 . 37 से हराया ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
