scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमखेलनगालैंड ने मिजोरम को हराया

नगालैंड ने मिजोरम को हराया

Text Size:

कोलकाता, छह मार्च (भाषा) बायें हाथ के स्पिनर इमलीवती लेमतुर के चार विकेट से नगालैंड ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच में मिजोरम पर 448 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

नगालैंड ने मिजोरम केा 261 रन के स्कोर पर समेट दिया।

मिजोरम को जीत के लिये 710 रन का असंभव लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में उसने सुबह एक विकेट पर 42 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 93.4 ओवर में सिमट गयी।

नगालैंड की यह लगातार तीसरी जीत थी। इस जीत से नगालैंड का प्लेट ग्रुप तालिका में 19 अंक से शीर्ष पर स्थान पक्का हो गया क्योंकि मणिपुर उससे नौ अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। अभी दो और राउंड खेले जाने हैं।

ग्रुप के अन्य मैचों में अरूणाचल प्रदेश ने बिहार को 15 रन से और सिक्किम ने मणिपुर को 190 रन से हराकर पूरे छह अंक हासिल किये।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments