scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमखेलनागल जूनियर फ्रेंच ओपन चैम्पियन मैकडोनाल्ड से हारे

नागल जूनियर फ्रेंच ओपन चैम्पियन मैकडोनाल्ड से हारे

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल जूनियर फ्रेंच ओपन चैम्पियन और गैर वरीय नील्स मैकडोनाल्ड से जर्मनी में चल रहे प्लात्जमैन ओपन एटीपी 75 चैलेंजर टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए ।

विश्व रैंकिंग में 307वें स्थान पर काबिज नागल को दस साल छोटे प्रतिद्वंद्वी ने दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 6 . 2, 4 . 6, 6 . 4 से हराया ।

वाइल्ड कार्ड के जरिये खेल रहे 17 वर्ष के मैकडोनाल्ड ने नौ में से छह ब्रेक प्वाइंट बचाये और पांच बार नागल की सर्विस तोड़ी । नागल को प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिये 1535 यूरो और छह रैंकिंग अंक मिले ।

इस बीच अमेरिका में लेक्सिंग्टन ओपन में भारत के दक्षिणेश्वर सुरेश को स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी एलियोट स्पिजिरी ने 7 . 6, 6 . 4 से मात दी ।

कजाखस्तान में प्रेसिडेंट्स कप में करण सिंह क्वार्टर फाइनल में इटली के अलेक्जेंडर बिंदा से 4 .6, 4 . 6 से हार गए ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments