जयपुर, छह सितंबर (भाषा) युशा नफीस और रुद्रा सिंह ने शनिवार को यहां इंडियन जूनियर ओपन स्क्वाश चैंपियनशिप में क्रमशः लड़कों और लड़कियों के अंडर-19 वर्ग के खिताब जीते।
इस साल की शुरुआत में एशियाई जूनियर टीम चैंपियनशिप में भारत की कांस्य पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे नफीस ने रचित शाह को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
लड़कियों के अंडर-19 फाइनल में रुद्रा ने व्योमिका खंडेलवाल को सीधे गेम में हराया।
सप्ताह भर चले इस टूर्नामेंट में 12 स्पर्धाओं में 520 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सभी आयु वर्गों के फाइनल के साथ इसका समापन हुआ।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.