scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमखेलनबी की हैट्रिक, उत्तर क्षेत्र ने पूर्वी क्षेत्र पर शिकंजा कसा

नबी की हैट्रिक, उत्तर क्षेत्र ने पूर्वी क्षेत्र पर शिकंजा कसा

Text Size:

बेंगलुरु, 29 अगस्त (भाषा) तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के शानदार स्पैल के अलावा आकिब नबी के हैट्रिक सहित पांच विकेट की बदौलत उत्तर क्षेत्र ने शुक्रवार को यहां दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन पूर्वी क्षेत्र को पहली पारी में 230 रन पर समेट दिया।

उत्तर क्षेत्र ने सुबह छह विकेट पर 308 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कन्हैया वधावन (76 रन) ने तेज अर्धशतक जड़ा जिससे टीम 405 रन पर आउट हुई।

नबी ने 28 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे उत्तर क्षेत्र की टीम पहली पारी के आधार पर 175 रन से आगे है।

एशिया कप के लिए जाने वाले अर्शदीप और राणा ने दिन के तीनों सत्रों में जबरदस्त गेंदबाजी की।

अर्शदीप अक्टूबर 2024 के बाद प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं। वह जुलाई में इंग्लैंड ‘इंट्रा-स्क्वाड मैच’ के दौरान लगी अंगूठे की चोट से भी वापसी कर रहे थे।

हालांकि बादल छाए रहने से उन्हें पिच से काफी मदद मिली। लेकिन अर्शदीप ने गेंद को अच्छी तरह से मूव किया।

दूसरी ओर राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की जिससे उन्हें उत्कर्ष सिंह (38) और श्रीदम पॉल (07) के विकेट मिले।

पूर्वी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने थोड़ा और संयम दिखाया होता तो वे बेहतर स्थिति में होते। विराट सिंह ने 102 गेंद में 69 रन की शानदार पारी खेली लेकिन जरा सी गलती से अपना विकेट गंवा बैठे और नबी की गेंद पर बोल्ड हो गए। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने पिछले रणजी सत्र में 44 विकेट लिए थे। उन्होंने अगली दो गेंदों पर मनीषी और मुख्तार हुसैन को आउट करके 53वें ओवर में हैट्रिक पूरी की।

मनीषी अंदर आती गेंद को उठाकर सीधा कैच आउट हो गए जबकि हुसैन बोल्ड हुए।

नबी ने जल्द ही मोहम्मद शमी को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए।

इस दौरान पूर्वी क्षेत्र ने आठ रन पर पांच विकेट गंवा दिए और टीम पांच विकेट पर 222 रन से 230 पर ऑल आउट हो गई।

इससे पहले सुबह के सत्र में पूर्वी क्षेत्र के बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी ने छह विकेट लेकर उत्तर की पहली पारी को जल्द ही समाप्त कर दिया।

हालांकि उत्तर की टीम 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही क्योंकि वधावन और नबी (44) ने आठवें विकेट के लिए 66 रन की भागीदारी निभाई। यह साझेदारी तब टूटी जब मनीषी ने नबी को आउट कर दिया। दिलचस्प है कि जमशेदपुर के इस युवा गेंदबाज ने सभी छह विकेट पगबाधा आउट करके लिए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments