चेन्नई, 25 अगस्त (भाषा) श्रीलंका के एन थंगराजा ने चेन्नई ओपन गोल्फ प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को यहां पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया और शीर्ष स्थान हासिल किया।
थंगराजा का कुल स्कोर 16 अंडर 200 है और उन्होंने एक स्ट्रोक की बढ़त हासिल कर रखी है।
गुरुग्राम के गोल्फर मनु गंडास ने 68 का स्कोर बनाया और वह 15 अंडर 201 के कुल स्कोर के साथ इस 40 लाख इनामी प्रतियोगिता में खिताब के दावेदार बने हुए हैं।
चंडीगढ़ के अभिजीत सिंह चड्ढा ने दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर छह अंडर 66 बनाया और वह 14 अंडर 202 के कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने ईगल से इस दौर का समापन किया।
भाषा
पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.