scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमखेलमुंबई विश्वविद्यालय ने काशी विद्यापीठ को हराया

मुंबई विश्वविद्यालय ने काशी विद्यापीठ को हराया

Text Size:

पुणे, 10 मार्च (भाषा) मुंबई विश्वविद्यालय ने 28वें नेहरू अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय हॉकी टूर्नामेंट (अंतरक्षेत्रीय फाइनल) में गुरुवार को यहां मौजूदा चैंपियन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी को 3-2 से हराया।

पूल डी के इस मैच में पूर्व क्षेत्र के विजेता और विश्वविद्यालय चैंपियन काशी विद्यापीठ ने तीसरे मिनट में ही बढ़त बना ली थी जब मेइती मोइरंगथेम धनंजय ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला।

मुंबई ने हालांकि दो मिनट बाद ही मनप्रीत सिंह के गोल से बराबरी कर दी। समर्थ प्रजापति ने 25वें मिनट में वाराणसी को फिर से आगे कर दिया लेकिन मनप्रीत ने 32वें मिनट में अपना दूसरा गोल दाग दिया। इसके छह मिनट बाद जय धनवड़े (38वें) ने मुंबई के लिये गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ।

पूल सी में पुणे विश्वविद्यालय ने चेन्नई के एसआरएम विश्वविद्यालय को 9-0 से करारी शिकस्त दी।

पुणे की तरफ से तालेब शाह (10वें, 20वें, 54वें) ने हैट्रिक बनायी, जबकि प्रज्वल मोहरकर (नौवें, 48वें) और रोमेश पिल्ले (23वें, 51वें) ने दो – दो तथा वेंकटेश केंचे (30वें) और प्रणव माने (43वें) ने एक – एक गोल किया।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments