नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) मुंबई स्मैशर्स ने रविवार को यहां हैदराबाद रॉयल्स को 5-1 से हराकर पहले इंडियन पिकलबॉल लीग खिताब जीत लिया।
मुंबई ने खिताबी मुकाबले में दोनों में से मजबूत शुरुआत की जिसमें क्वांग डुओंग ने तेजस गुलाटी को 15-4 से मात दी।
बाद में डुओंग ने अपने पुरुष युगल जोड़ीदार अमोल रामचंदानी के साथ मिलकर हैदराबाद की जोड़ी बेन न्यूवेल और दिव्यांशु कटारिया को 15-10 से हराकर मुंबई को 2-0 से आगे कर दिया।
फिर हैदराबाद के लिए मेगान फज ने सिंदूर मित्तल को 15-5 से हराकर एक अंक जुटाया।
मुंबई ने महिला युगल में वापसी करते हुए इसे 15-10 से जीत लिया।
फिर मुंबई की टीम ने हैदराबाद को 21-14 से हराकर चैंपियनशिप जीत ली।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
