scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमखेलमुंबई के किशोर ने 72 घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताकर रिकार्ड बनाया

मुंबई के किशोर ने 72 घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताकर रिकार्ड बनाया

Text Size:

मुंबई, एक मार्च (भाषा) सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकार्ड बनाने की कवायद में मुंबई के एक किशोर सिद्धार्थ मोहिते ने नेट सत्र के दौरान 72 घंटे, पांच मिनट क्रीज पर बिताये और अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

उन्नीस वर्षीय मोहिते ने पिछले सप्ताहांत 72 घंटे पांच मिनट बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाये गये 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकार्ड को पीछे छोड़ा।

मोहिते ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो प्रयास किया उसमें सफल रहा। यह एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं।’’

मोहिते को उनके इस प्रयास में उनके कोच ज्वाला सिंह ने भी मदद की।

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई मेरे लिये मना कर रहा था। इसके बाद मैंने ज्वाला सर से संपर्क किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं। उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया और मुझे जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराया।’’

गेंदबाजों का एक समूह मोहिते के सहयोग के लिये पूरे सत्र के दौरान उनके साथ रहा।

नियमों के अनुसार बल्लेबाज एक घंटे में पांच मिनट का विश्राम ले सकता है।

मोहिते की रिकार्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पास भेज दिये गये हैं।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments