scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमखेलमुंबई इंडियंस ने रोहित को आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया: जयवर्धने

मुंबई इंडियंस ने रोहित को आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया: जयवर्धने

Text Size:

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) रोहित शर्मा की आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के कारण अपना विकेट गंवाने के लिए भले ही आलोचना होती रही हो लेकिन मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम ने इस पूर्व कप्तान को अपना इस तरह का रवैया बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रन की मैच विजेता पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की।

जयवर्धने ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जब वह इस तरह से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो हम सभी जानते हैं कि वह पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं। इससे लय बन जाती है जिसका असर बाद के बल्लेबाजों पर भी पड़ता है। इसलिए मैं उनके इस तरह के रवैए से बहुत खुश हूं।’ ’

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित ने कभी अपना रवैया नहीं बदला। पहले मैच से ही उनके इरादे स्पष्ट थे भले ही वह असफल हो रहे थे। इसलिए यह हमारे लिए अच्छा है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहे थे और वह ऐसा करना चाहते थे। हमने ऐसा करने के लिए केवल उन्हें प्रोत्साहित किया।’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments