scorecardresearch
Sunday, 16 March, 2025
होमखेलमुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी डब्ल्यूपीएल चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स फिर खिताब से चूकी

मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी डब्ल्यूपीएल चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स फिर खिताब से चूकी

Text Size:

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) के अर्धशतक के बाद अपनी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हराकर दूसरी ट्रॉफी अपने नाम की।

वहीं दिल्ली कैपिट्ल्स को लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने का खामियाजा अपने तीसरे फाइनल में हार से भुगतना पड़ा और उसे तीसरी बार उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अपने घरेलू मैदान पर हरमनप्रीत के अर्धशतक के बावजूद सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

हरमनप्रीत ने 44 गेंद में नौ चौके और दो छक्के जड़ित पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला जिससे टीम धीमी शुरूआत के बाद इस स्कोर तक ही पहुंच सकी। कप्तान ने नैट साइवर ब्रंट (30 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 89 रन की साझेदारी निभाई। अगर यह साझेदारी नहीं बनी होती तो मुंबई इंडियंस की टीम इस स्कोर तक भी नहीं पहुंची होती।

पर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों ने इस छोटे से लक्ष्य का अच्छा बचाव कर टीम को 2023 के बाद दूसरा खिताब दिला दिया।

नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन देकर तीन, अमेलिया केर ने 25 रन देकर दो जबकि शबनीम इस्माइल, हेली मैथ्यूज और साइका इशाक ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजाने काप (26 गेंद में 40 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (21 गेंद में 30 रन) और निकी प्रसाद (23 गेंद में नाबाद 25 रन) ने तेजी से रन जुटाने की कोशिश की लेकिन टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी।

टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शुरूआती स्पैल से ही दबदबा बना दिया था, पर हरमनप्रीत ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर अर्धशतक जड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजाने काप ने चार ओवर में 11 रन देकर मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (03) और यास्तिका भाटिया (08) के विकेट झटके। बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने 43 रन देकर और जोस जोनासेन ने 26 रन देकर दो दो विकेट हासिल किए। एनाबेल सदरलैंड ने हरमनप्रीत के रूप में एक विकेट प्राप्त किया।

दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में काप के शानदार स्पैल से मुंबई की टीम की शुरूआत धीमी रही। छह ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 20 रन था।

हरमनप्रीत ने सदरलैंड की गेंद पर पुल शॉट लगाकर और बाएं हाथ की स्पिनर जोनासेन की गेंद पर तीन चौके लगाकर शुरुआत की। उन्होंने टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम की सबसे सफल गेंदबाज जोनासेन के खिलाफ काफी रन जुटाये जिससे प्रतिद्वंद्वी कप्तान मेग लैनिंग ने उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा दिया।

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साइवर ब्रंट ने इस चरण में अपने 500 रन पूरे किए। हरमनप्रीत और साइवर ब्रंट ने 10 ओवरों में 89 रन जोड़े।

लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही है, बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने साइवर ब्रंट को स्क्वायर लेग पर कैच करा दिया जो स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में पवेलियन पहुंची।

इस तरह 16वें ओवर में जोनासेन के दोहरे झटके से स्कोर तीन विकेटपर 103 रन से स्कोर छह विकेट पर 118 रन हो गया जिससे हरमनप्रीत पर दबाव बढ़ गया।

हरमनप्रीत दबाव में आकर अपना विकेट गंवा बैठीं और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर से कम से कम 15-20 रन पीछे रह गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरे ही ओवर में कप्तान मेग लैनिंग (13 रन) का विकेट गंवा दिया जो नैट साइवर ब्रंट की गेंद पर बोल्ड हो गईं।

युवा स्टार शेफाली वर्मा भी दो रन जुड़ने के बाद शबनीम इस्माइल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गईं।

जेस जोनासेन से उम्मीदें थीं लेकिन अमेलिया केर ने उन्हें अपनी गुगली पर विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के हाथों कैच आउट कराया और स्कोर तीन विकेट पर 37 रन हो गया।

साइका इशाक ने आठवें ओवर में एनाबेल सदरलैंड (02) की पारी खत्म की और दिल्ली कैपिटल्स ने अपना चौथा विकेट 44 रन पर गंवाया।

जेमिमा रोड्रिग्स (30 रन, 21 गेंद, चार चौके) ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर पारी को रन गति देने की उम्मीद जगाई लेकिन केर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर 66 रन पर दिल्ली का पांचवां विकेट हासिल किया। यह उसके लिए करारा झटका था।

सारा ब्राइस (05) भी सस्ते में आउट हुईं।

मारिजाने काप ने 26 गेंद में 40 रन की तेज पारी से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश में पांच चौक और दो छक्के लगाए। लेकिन 18वें ओवर में नैट साइवर ब्रंट का शिकार हुईं, उनके जाते ही शिखा पांडे भी आते ही चलती बनीं जिससे स्कोर आठ विकेट पर 123 रन था।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments