scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलनॉकआउट की दौड़ में बने रहने के लिये मुंबई की निगाहें ओडिशा को हराने पर

नॉकआउट की दौड़ में बने रहने के लिये मुंबई की निगाहें ओडिशा को हराने पर

Text Size:

अहमदाबाद, दो मार्च (भाषा) आत्मविश्वास से भरी मुंबई की टीम गुरूवार से यहां शुरू होने वाले अपने अंतिम एलीट ग्रुप डी रणजी ट्राफी मैच में ओडिशा के खिलाफ जीत पर निगाह लगाये है क्योंकि नॉकआउट की दौड़ में बने रहने के लिये उसे छह अंक चाहिए होंगे।

इस समय मुंबई नौ अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है। उसने पिछले मैच में गोवा के खिलाफ अंतिम मैच में जीत हासिल की थी जबकि इससे पिछले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी के आधार पर बढ़त बनायी थी।

अगर मुंबई की टीम ओडिशा को हरा देती है तो उसके 15 अंक हो जाएंगे और बोनस अंक सहित जीत दर्ज करती है तो उसके 16 अंक हो जायेंगे।

सौराष्ट्र की टीम आठ अंक से दूसरे स्थान पर है, अगर वे गोवा को हरा देते हैं तो उसके 14 अंक हो जायेंगे।

अगर मुंबई पहली पारी की बढ़त बनाती है और सौराष्ट्र जीत जाती है तो सौराष्ट्र अगले दौर में पहुंच जायेगी। इसलिये अमोल मजूमदार की कोचिंग वाली टीम बोनस अंक सहित जीत दर्ज करने के लिये बेताब होगी।

कप्तान पृथ्वी साव बड़ी पारी खेलने के लिये बेताब होंगे तो श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम से बाहर किये गये अनुभवी अजिंक्य रहाणे भी रन जोड़ना चाहेंगे।

युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी अपनी अच्छी लय को जारी रखना चाहेंगे। वहीं मुंबई को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो विकेटकीपर आदित्य तारे को भी बड़ी पारी खेलनी होगी।

शम्स मुलानी के हरफनमौला प्रदर्शन से मुंबई ने गोवा पर जीत दर्ज की थी और यह बायें हाथ का स्पिनर भी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेगा।

ओडिशा के महज तीन अंक हैं जिससे वह दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।

ग्रुप का दूसरा मैच गत चैम्पियन सौराष्ट्र और गोवा के बीच खेला जायेगा।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments