scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलरियाद में एएफसी चैंपियन्स लीग में पदार्पण करेगा मुंबई सिटी एफसी

रियाद में एएफसी चैंपियन्स लीग में पदार्पण करेगा मुंबई सिटी एफसी

Text Size:

कुआलालंपुर, तीन मार्च (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम मुंबई सिटी एफसी एएफसी चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने ग्रुप मैच सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अप्रैल में खेलेगी।

मुंबई सिटी एफसी की टीम महाद्वीप के इस शीर्ष क्लब टूर्नामेंट में पदार्पण करेगी।

रियाद को ग्रुप बी मुकाबलों की मेजबानी करनी है जिसमें यूएई के अल जजीरा, सऊदी अरब के अल शबाब और तीन बार के एएफसी कप विजेता इराक के एयर फोर्स क्लब के अलावा मुंबई सिटी को जगह मिली है।

सऊदी अरब पश्चिम क्षेत्र के सभी चार ग्रुप के मुकाबलों की मेजबानी सात से 27 अप्रैल तक करेगा। लेकिन यह महाद्वीपीय संचालन संस्था एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की कार्यकारी समिति की स्वीकृति पर निर्भर करेगा।

रियाद ग्रुप ए मुकाबलों की मेजबानी भी करेगा जबकि ग्रुप सी के मुकाबले जेद्दा में होंगे।

रियाद के उत्तर-पश्चिम में स्थित बुरेदाह ग्रुप डी मुकाबलों की मेजबानी करेगा।

एएफसी चैंपियन्स लीग (पश्चिम) के एक दौर के नॉकआउट चरण के मुकाबले अगले साल तीन से 10 फरवरी तक होंगे। राउंड आफ 16 के मुकाबले तीन और चार फरवरी को होंगे जिसके बाद सात फरवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। सेमीफाइनल 10 फरवरी को होंगे।

दो चरण का फाइनल अगले साल 19 और 26 फरवरी को होगा।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments