scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमखेलमुंबई सिटी एफसी ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मोहन बागान को बराबरी पर रोका

मुंबई सिटी एफसी ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मोहन बागान को बराबरी पर रोका

Text Size:

मुंबई, एक मार्च (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में शनिवार को यहां दो गोल से पिछड़ने और 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए लगातार दूसरी बार आईएसएल लीग शील्ड विजेता बन चुकी मोहन बागान सुपरजायंट को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।

जैमी मैक्लारेन ने 32वें और दिमित्रियोस पेट्राटोस ने 41वें मिनट में गोल कर मोहन बागान को 2-0 की बढ़त दिला दी थी लेकिन जॉन टोराल ने 57वें और स्थानापन्न खिलाड़ी नाथन रोड्रिग्स ने 89वें मिनट में गोल कर मैच में मुंबई सिटी की वापसी करायी।

मुंबई की टीम को मैच के 58वें मिनट में उस समय करारा झटका लगा जब विक्रम प्रताप सिंह को रेफरी ने दूसरा येलो कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर कर दिया। विक्रम को प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान सुभाशीष बोस को गिराने पर यह सजा मिला। इसके बाद टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेलना पड़ा। विक्रम को पहला येलो कार्ड 43वें मिनट में दिखाया गया था।

इस ड्रॉ मैच के बाद मुंबई सिटी एफसी 22 मैचों में आठ जीत, नौ ड्रा और पांच हार से 33 अंक लेकर तालिका में छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। मोहन बागान सुपरजायंट 23 मैचों में 16 जीत, पांच ड्रा और दो हार से 53 अंक लेकर तालिका के शीर्ष पर हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments