scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलमुंबई सिटी एफसी ने रॉयस्टन ग्रिफिथ्स का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया

मुंबई सिटी एफसी ने रॉयस्टन ग्रिफिथ्स का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया

Text Size:

मुंबई, 17 मई (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने रॉयस्टन ग्रिफिथ्स का अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की जिससे ऑस्ट्रेलिया का यह सेंटर बैक 2023-24 सत्र के अंत तक इस फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ा रहेगा।

क्लब ने बयान में कहा, ‘‘मुंबई सिटी एफसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रॉयस्टन ग्रिफिथ्स ने क्लब के साथ एक साल का अनुबंध बढ़ाने के करार पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे वह 2023-24 सत्र के अंत तक क्लब के साथ रहेंगे।’’

पैंतीस साल के ग्रिफिथ्स ने पिछले सत्र में मुंबई सिटी एफसी की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी। क्लब ने पिछले सत्र में इंडियन सुपर लीग 2022-23 की विनर्स शील्ड जीती थी। यह शील्ड लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहने वाली टीम को दी जाती है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments