scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलभारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की 2020 टी20 महिला विश्व कप जीत की कलाकृति लगेगी एमएसजी पर

भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की 2020 टी20 महिला विश्व कप जीत की कलाकृति लगेगी एमएसजी पर

Text Size:

मेलबर्न, आठ मार्च ( भाषा ) दो साल पहले टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलियाई महिला टीम की भारत पर रिकॉर्ड दर्शकों के सामने जीत की कलाकृति मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर स्थायी नुमाइश के लिये रखी जायेगी और महिलाओं के खेल में किसी भी टीम की यह पहली कलाकृति होगी ।

इस कलाकृति का अनावरण सोमवार को एमसीजी पर किया गया । यह एमसीजी टूर का हिस्सा होगी जिसे देखने हर साल करीब 130000 लोग आते हैं ।

इसे आस्ट्रेलियाई चित्रकार विंसेंट फेंटाउजो ने बनाया है ।इस चित्र में टीम के 16 सदस्यों को ट्रॉफी थामे दिखाया गया हैजबकि आसमान आस्ट्रेलियाई जर्सी के पीले और हरे रंग से रंगा है।

आस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर खिताब जीता था ।

आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल खास था और अब उसे कलाकृति के रूप में स्थायी स्मृति बनाना और भी विशेष है ।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले इसका अनावरण हमें याद दिलायेगा कि क्या हासिल किया जा सकता है । ’’

आस्ट्रेलियाई टीम इस समय न्यूजीलैंड में 50 ओवरों का विश्व कप खेल रही है ।उसने पहले दो मैचों में इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments