scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेललद्दाख में खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

लद्दाख में खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Text Size:

लेह, दो फरवरी (भाषा) लद्दाख के खेल विभाग और भारतीय खेल प्राधिकरण के बीच शुक्रवार को यहां खेलो इंडिया के एक उत्कृष्टता केंद्र को शुरू करने के लिए समझौते पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस केन्द्र शासित प्रदेश को यह उपहार खेलों इंडिया शीतकालीन खेलों के पहले दिन मिला। इस खेलों का उद्घाटन यहां के समारोह नवांग दोर्जे स्टोबदान स्टेडियम में किया गया । यह केंद्र शासित क्षेत्र पहली बार राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है।

इस दौरान 15 राज्य और दो सार्वजनिक संस्थान अगले पांच दिनों में आइस हॉकी और आइस स्केटिंग स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

शीतकालीन खेलों का दूसरा भाग 21 से 25 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित किया जाएगा।

लद्दाख में खेलो इंडिया उत्कृष्टता केंद्र इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में खिलाड़ियों को बड़ा बढ़ावा देगा। इस केंद्र तीन खेलों एथलेटिक्स, तीरंदाजी और मुक्केबाजी की सुविधा होगी।

सर्द मौसम के बावजूद यहां एनडीएस स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में पारंपरिक लोक नृत्य और लोकप्रिय स्थानीय बैंड, डैशुग्स ने लोगों का मनोरंजन किया।

  खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेश भेजा।

खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के मौजूदा आयोजन में उत्तर प्रदेश के एकलव्य जगल पहले स्वर्ण पदक विजेता बने। उन्होंने लड़कों की अंडर-17 शॉर्ट ट्रैक (300 मीटर) स्केटिंग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 31.81 सेकेंड का समय निकाला।

लड़कों के 17 से अधिक आयु वर्ग स्पर्धा में कर्नाटक के आकाश आराध्या (32.81 सेकेंड) ने स्वर्ण पदक जीता।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments