वडोदरा, 27 जनवरी (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स की बांए हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने 31 रन देकर चार विकेट झटके लेकिन गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी (58 रन) के अर्धशतक से मंगलवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मुकाबले में नौ विकेट पर 174 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।
मूनी ने सत्र का अपना पहला अर्धशतक बनाया और 46 गेंद की पारी के दौरान सात चौके जड़े। अनुष्का शर्मा ने 25 गेंद में 39 रन का योगदान दिया जबकि अंत में तनुजा कंवर की 11 गेंद में तीन चौके और एक छक्के जड़ित 21 रन की पारी से टीम 170 रन के पार पहुंचने में कामयाब हुई।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्री चरणी ने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके जबकि शिनेल हेनरी ने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन (13 रन) का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद मूनी अैर अनुष्का ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी निभाकर पारी को संभाला।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज अच्छी लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी कर रही थीं।
गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने फिर निराश किया और वह दो रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं जॉर्जिया वारेहम (11) भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं।
मूनी 17वें ओवर में आउट हो गईं, तब स्कोर 135 रन था। इसके बाद टीम के जल्दी आउट होने की उम्मीद थी। पर कंवर ने तेजी से रन जुटाए लेकिन अंतिम गेंद पर आउट हो गईं।
भाषा
नमिता आनन्द आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
