कल्याणी (पश्चिम बंगाल) छह अप्रैल भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को यहां राजस्थान यूनाइटेड एफसी को 2-1 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
अजहरुद्दीन मलिक (16वें मिनट) और निकोला स्टोजानोविक (40वें मिनट) के गोल से मोहम्मडन एससी ने पहले हाफ में दो गोल की बढ़त हासिल कर ली।
जूलियन उमर रामोस (70वां मिनट) ने फ्री किक पर शानदार गोल कर राजस्थान की वापसी कराई लेकिन मोहम्मडन एससी आखिरी मिनटों में शानदार रक्षात्मक खेल से मैच अपने नाम किया।
इससे पहले नैहाटी में राउंड ग्लास पंजाब एफसी ने इंडियन एरोज को 3-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम तालिका में चौथे स्थान पर आ गयी है।
राउंड ग्लास के लिए कर्टिस गुथरी (51वें मिनट), महेसन सिंह टोंगब्राम (54वें मिनट) और रूपर्ट नोंगरम (86वें मिनट) ने गोल किये।
इंडियन एरोज ने मैच के आखिरी लम्हों में जसप्रीत सिंह (90+7 मिनट) के गोल कर इस हार के अंतर को कम किया।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.