scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमखेलमो फराह को मुंबई मैराथन के लिए अंतरराष्ट्रीय दूत घोषित किया गया

मो फराह को मुंबई मैराथन के लिए अंतरराष्ट्रीय दूत घोषित किया गया

Text Size:

मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) कई बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियन मो फराह को बृहस्पतिवार को टाटा मुंबई मैराथन के लिए अंतरराष्ट्रीय दूत घोषित किया गया जिसमें 19 जनवरी को रिकॉर्ड 60,000 धावक भाग लेंगे।

विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रेस की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से होगी और महान पुरुष धावक मो फराह की मौजूदगी इस रेस की शोभा बढ़ाएगी।

दुनिया की शीर्ष 10 मैराथन में शुमार इस प्रतियोगिता में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धावक शामिल होंगे जिसमें पुरुष वर्ग में गत चैंपियन हेले लेमी बरहानू और श्रीनू बुगाथा शामिल हैं जबकि महिला वर्ग में अबेराश मिंसेवो और ठाकोर निरमाबेन अगुआई करेंगी।

सोमालिया में जन्मे ब्रिटिश धावक मो ने चार ओलंपिक और छह विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीते हैं। वह ओलंपिक (2012 और 2016) और विश्व चैंपियनशिप (2013 और 2015) दोनों में 5,000 मीटर और 10,000 मीटर दोनों खिताब बरकरार रखने वाले पहले धावक हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments